जौनपुर: सफर के दौरान सीट को लेकर भिड़े यात्री | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज  जौनपुर। ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री ने सीट पर बैठने को लेकर मारपीट कर लिया। पीडि़त यात्री की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबनी थाना क्षेत्र के गाजियापुर गांव निवासी शिवम (21) पुत्र अजय मंगलवार की शाम कैफि़यत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान सीट पर बैठने को लेकर मारपीट कर लिया। जिसकी सूचना पीडि़त ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरपीएफ को दिया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
AD


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
AD


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें