जौनपुर: लूट की योजना बनाते चार आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: लूट की योजना बनाते चार आरोपी गिरफ्तार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ समीप कटार रोड से कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार लुटेरों को पकड़कर तमंचा कारतूस चाकू और कार मौके से बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आजमगढ़ जनपद के पवई व मालीपुर थाना क्षेत्र के चार युवक को नगर में भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने बुधवार की सुबह अपने हमराहियों के साथ फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मो़ड से कटार जाने वाले रोड स्थित नहर पुलिया समीप से लूट की योजना बना रहे चार युवक को धर दबोचा। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम शैलेश मौर्या पुत्र अच्छेलाल मौर्या निवासी आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र कादीपुर व ऋषभ यादव पुत्र रमेश यादव निवासी भानोपुर पवई, अर्पित मौर्या पुत्र बाबु राम निवासी मुतकल्लीपुर पवई व अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के ताहापुर गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार बताया। चेकिंग के दौरान लुटेरों के पास से दो तमंचा 315 बोर व दो कारतूस, दो चाकू व एक अर्टिका कार यूपी 32एम एल 30704 बरामद कर लूट के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
AD


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें