नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल के सदस्यों ने विश्वनाथ मंदिर गेट पर पुलिसकर्मियों पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया है। इसके विरोध में उन्होंने गुरुवार शाम नंबर चार पर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें महिलाओं समेत करीब डेढ़ सौ नेमी भक्त रहे।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि उनके ग्रुप में नेमी भक्तों की संख्या डेढ़ सौ के करीब है। मंदिर प्रशासन से पूरे साल का 60 लोगों का दैनिक पास बनवाया गया है। इसके लिए प्रति पास 35 सौ रुपये लिए गए हैं। पास में सावन और शिवरात्रि दर्शन भी शामिल है। केदारनाथ शर्मा, पं.सतीश मिश्र, श्रीराम जायसवाल, शुभम मिश्र, दीपक दुबे, संगीता मिश्रा, प्रीति गुप्ता आदि ने आरोप लगाया कि सावन में मंदिर जाने पर गेट नंबर एक व चार पर तैनात पुलिसकर्मी उनके पास को निरस्त बताते हुए प्रवेश नहीं करने देते हैं।
मंदिर प्रशासन की ओर से पास जारी होने की बात पर कहते हैं कि उन्हें इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों का आचरण भी अमर्यादित होता है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने धरना दे रहे लोगों से पत्रक लिया और समस्या हल करने का आश्वासन दिया। वहीं मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील गुप्ता का कहना है कि पास मंदिर के एक नंबर गेट से ही प्रवेश के लिए अधिकृत है। सावन के पहले सोमवार को गेट नंबर चार से जाने की अनुमति किसी को नहीं है। नेमी भक्तों में शामिल सभी लोग इस दिन भी गेट नंबर चार से जाना चाह रहे थे। रोकने पर विरोध का रास्ता चुना हैं। सीईओ ने कहा कि इनकी समस्या के समाधान का रास्ता जल्द निकाला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ