वाराणसी: पुरानी पेंशन के लिए जलाई मशाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और निजीकरण के खिलाफ़ लामबद्ध रेलकर्मियों ने गुरुवार शाम मशाल जुलूस निकाला। लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय (पूर्वोत्तर रेलवे) से निकला जुलूस में विभिन्न मार्गों से होते हुए कैंट स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो गया। यहां हुई सभा में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए रेलकर्मी एकजुट होकर आगे आएं।
इन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है। एफएनपीएसआर, एआईएलआरएसए व अटेवा के संयुक्त आह्वान पर एनई रेलवे मेंस कांग्रेस समेत अन्य कर्मचारी संगठन जुलूस में शामिल हुए। इस मौके पर अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, कमल उसरी, राकेश पाल, अखिलेश पांडेय, केपी यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अरुण कुमार, सुदीप कुमार, राजेश प्रजापति, अरविंद कुमार मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |