नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में रज्जू भय्या की पुण्यतिथि पर स्मृति सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि रज्जू भय्या एक व्यक्ति ही नहीं अपितु ऐसे कालजयी विचार हैं जिसका प्रभाव भारतीय जनमानस पर अनन्त काल तक अमिट रहेगा। कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि रज्जू भय्या का जीवन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है। संचालन कुलानुशासक डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव संजय कुमार ने किया। प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो. राजकुमार गुप्त, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. अलका मिश्रा एवं डॉ. गौतम कोहली आदि की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ