नया सवेरा नेटवर्क
सेवापुरी। दुर्जनपुर-महिमापुर (कपसेठी) में सब्जी की खेत किनारे बाड़ में लगाए गए करंट की चपेट में आने से मझगवा खुर्द गांव निवासी किसान प्रदीप वर्मा (23 वर्ष) की मौत हो गई। मझगवा खुर्द गांव के प्रदीप वर्मा, सिंटू सिंह, करण पटेल, सोनू पटेल दुर्जनपुर (महिमापुर) गांव में दूसरे की जमीन लगान पर लेकर खेती करते हैं। मंगलवार को चारों खेत पर काम कर रहे थे।
इनके खेत से सटा दुर्जनपुर गांव निवासी राय साहब सिंह का प्लाट है। इसमें गांव के मल्लू सिंह खेती करते हैं। मल्लू ने सब्जी की फसल बचाने के लिए बाड़ में करंट लगा दिया था। काम करते समय प्रदीप वर्मा का हाथ बाड़ से छू गया। साथी तार से छुड़ाकर धौकलगंज के एक निजी अस्पताल में ले गए। चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वह तीन बहन एवं दो भाई में सबसे छोटा था। कपसेठी थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ