वाराणसी: नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 11 लाख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कछवांरोड। बरेका में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 11 लाख ठगी के मामला सामने आया है। रूपापुर गांव के प्रेम शंकर की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गौर गांव निवासी रजत कुमार सिंह पर मिर्जामुराद पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि गौर गांव का रजत कुमार सिंह उसका परिचित है। बताया कि रजत बरेका में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है।
बीते 2018 में प्रेम शंकर के पुत्र विंस सिंह व दामाद मंगारी निवासी मानवेंद्र की नौकरी रेलवे में लगवाने की बात कही। इसके लिए उसने दो बार में 11 लाख रुपये लिये। चार साल बाद भी नौकरी नहीं लगी। इस पर रजत से रुपये मांगे। रजत कुछ दिन पहले मिला था। रुपये मांगने पर धमकाने लगा। प्रेम शंकर थाने गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई।