नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यानी रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को लेकर गाधी परिवार पर जमकर निशाना साधा।
‘लोगों को मौत के घाट उतारने वालों के साथ हाथ मिला रही कांग्रेस’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग देख रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक अधिकारों को जताने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है, उसी तृणमूल के साथ गांधी परिवार हाथ मिला रहा है।
राहुल गांधी पर बोला हमला स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि क्या गांधी परिवार को उनसे हाथ मिलाना मंजूर है, जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं? क्या मौत का यह खेला राहुल गांधी को स्वीकार है? शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के कल्याण से संबंधित विषयों के बारे में चर्चा हुई।
बंगाल में हुई हिंसा में 10 से अधिक लोगों की मौत
बता दें, मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भाजपा ने टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ