जौनपुर: आम जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा जन चौपाल
जनता की सुनी गई समस्याएं हुआ निस्तारण
शाहगंज जौनपुर। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र के बड़ौना, अरगूपुर खुर्द तथा खनुआई गांव में विधायक रमेश सिंह के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान आम जन मानस की समस्याओं को सुनकर उनके गंभीरता से निस्तारण का प्रयास किया गया। चौपाल में सबसे अधिक समस्याएं आपूर्ति विभाग व विद्युत विभाग की रहीं। जिसके निस्तारण हेतु विधायक रमेश सिंह ने मौके पर मौजूद आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया। विद्युत विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने उप खंड अधिकारी रोशन जमीर व अवर अभियंता भानु प्रताप सिंह को निर्देशित किया। इसके अलावा गांव में रास्ते नाली आदि की समस्या के यथा संभव निस्तारण का आ·ाासन श्री सिंह ने दिया। बड़ौना, अरगूपुर खुर्द व खनुआई सहित तीनो ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के सप्ताह में कम से कम एक दिन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक उपस्थित रहकर जनता की छोटी-मोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेशित किया। चौपाल का समापन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार आम जन मानस की समस्याओं के निस्तारण के लिए कृत संकल्प है। इसी कारण आज जनप्रतिनिधियों सहित पूरा प्रशासनिक अमला आपके गांव में चलकर आ रहा है। चौपाल में श्री सिंह के अलावा एसडीएम शाहगंज शैलेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश सिंह, बीडीओ सोंधी नंदलाल, उप खंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता भानु सिंह सहित तमाम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |