जौनपुर: एसडीएम ने मंदिरों का लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। कावंड़ व्यवस्था एवं सावन के प्रथम सोमवार के जलाभिषेक को लेकर कावंडि़यों तथा श्रद्धालुजनों के जलाभिषेक के दौरान किसी तरह का व्यवधान ना उतपन्न हो, शांति सुरक्षा ब्यवस्था कायम रहे, श्रधांलु जनों को सुगमता बनी रही के परिपेक्ष्य में उपजिलाधिकारी ने विभिन्न मंदिरों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमारी तहसील से बहुत सारे शिवालय विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित है, मेरा प्रयास है कि सबका साथ सबका वि·ाास कायम रहे। इस मौके पर उन्होंने सदाशिव मंदिर, गौरी नाथ कुही कला, गौरी शंकर सिंगरामऊ, शिव शंकर भोले नाथ हनुमान मंदिर सरोखनपुर सहित अन्य का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रीय जनो से संवाद कायम कर शान्तिपूर्ण माहौल कायम रखने की अपील किया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent