जौनपुर: बस की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के हरीपुर बाजार स्थित डॉ. राजेश की अस्पताल के सामने सुजानगंज से बदलापुर की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक की प्राइवेट बस चालक पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप जायसवाल 24 वर्ष पुत्र जीत लाल जायसवाल ग्रेजुएशन की परीक्षा देकर सुजानगंज से केवटली महराज गंज जा रहा था कि रास्ते में ही प्राइवेट बस चालक तेज रफ्तार से बाइक सवार युवक को पीछे से धक्का मार दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस पे शव को अपने कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दादा रामचंद्र जायसवाल ने बताया जिस प्रकार प्राइवेट बस चालक की लापरवाही के चलते हमारे नाती के साथ घटना घटित हुई है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।
![]() |
Advt. |