प्रयागराज: डॉक्टरों ने तैराकी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, जीता इनाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज की ओर से रविवार को रेलगांव सूबेदारगंज में ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में डॉ. राकेश मोहन गुप्ता, डॉ. राजीव मेहरा, डॉ. सुबोध जैन क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 25 मीटर की फ्री स्टाइल में डॉ. चित्रांश, डॉ. वरुण खरबंदा और डॉ. अजय यादव क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
13 मीटर की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में डॉ. अतुल दुबे प्रथम, धमेन्द्र सिंह द्वितीय और डॉ. सुनील सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 25 मीटर फ्री स्टाइल लड़कों में मास्टर जोमांश नायक प्रथम, आदित्य त्रिपाठी द्वितीय और अर्नव यादव तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के 25 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में शांति सिंह प्रथम, अदिति मौर्य द्वितीय और अटाया मौर्या तीसरे स्थान पर रहीं। अध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।