जौनपुर: राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत हुई कार्यशाला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने झंडी दिखा कर टीम को किया रवाना
खेतासराय जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे के तहत जल परीक्षण, साफ-सफाई आदि के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कोआर्डिनेटर कमला कांत मौर्या रहे। कार्यशाला में ग्रेटर नोएडा से एक्शन फ़ॉर रूरल डेवलपमेंट के तरफ से आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम पंचायतों में टीम जाकर लोगों को जल की गुणवत्ता के बारे में कार्य करेगी। जिसमें आयरन, क्लोराइट, फ्लोराइट आदि की जांच कर बताया जाएगा। इसके अलावा कार्यशाला में लोगों को साफ-सफाई, स्वच्छता के बारे विस्तृत जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सहायक जिला समन्वयक विनोद सिंह चौहान, प्रशिक्षक जेपी कुशवाहा, अर्चना मौर्या,विजय कुमार के अलावा विकास खण्ड के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |