जौनपुर: तालाब में डूबने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। गौसपीर दरगाह के पास स्थित तालाब में गुरु वार को नहाने गए एक युवक का शव पानी में उतराया मिला। मौके पर जुटे लोगों ने शव बाहर निकाल एक निजी चिकित्सक को बुलाया। जिसने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को न देकर उसका अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया। गौसपुर गांव निवासी 22 वर्षीय हिमांशु गुप्ता पुत्र त्रिलोकी घर से सुबह तालाब में नहाने को कहकर निकला था। काफी देर हो जाने बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। लोग तालाब पर पहुंच तलाश कर रहे थे कि थोड़ी देर में उसका शव पानी में उतराया दिखा। जिसे देखते ही स्वजन रोने बिलखने लगे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वह तालाब की सीढ़ी पर से तेज जंप लगाकर पानी में कूदा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तालाब की तलहटी के कचरे में फंस गया होगा। अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा हिमांशु पिता के टेंट ब्यवसाय में हाथ बंटाता था। आगामी नवंबर माह में उसका विवाह होना था। जिसकी तिथि भी तय कर दी गई थी। उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। स्वजनों के करु ण क्रंदन से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |