ठाणे: भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की काव्य गोष्ठी सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक काव्य गोष्ठी शनिवार 29 जुलाई को मुन्ना बिष्ट कार्यालय सिडको बस स्टैंड ठाणे पश्चिम में बहुत अच्छी तरह सम्पन्न हुई। गोष्टी का आयोजन एवं संयोजन संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने किया। गोष्ठी की अध्यक्षता बरिष्ठ कवि एवं ठाणे की अत्यंत नजदीकी संस्था संगीत साहित्य मंच के संयोजक रामजीत गुप्त, विशेष अतिथि संस्था कार्यकारिणी पदाधिकारी सुशील शुक्ल 'नाचीज' और संचालन बरिष्ठ एवं हास्य-व्यंग्य के कवि सुभास चतुर्वेदी ने किया। 

उपस्थित कवियों एवं कवयित्रियों में तिलकराज खुराना, त्रिलोचन सिंह अरोरा, अनीता रवी, डा. प्रभा शर्मा 'सागर', सदाशिव चतुर्वेदी 'मधुर', राजेश दूबे 'अल्हड़ असरदार' अमित दूबे, वाचस्पति शारदा प्रसाद दूबे 'शरदचंद्र', मदन गोपाल गुप्त, स्वतंत्र जनसमाचार के संपादक राकेश खंकरियाल 'निर्मोही', शिवशंकर मिश्र, अश्विनी यादव तथा आरपी सिंह 'रघुवंशी' उपस्थित थे। भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के प्रचार सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि गोष्ठी का श्रीगणेश प्रभा शर्मा सागर के द्वारा सरस्वती वंदना से हुई एवं समापन राष्ट्र गीत से हुआ। अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।


*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें