जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पूजन पर्व | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु: प. सीतारमन
जौनपुर। गुरु पूर्णिमा पूजन पर शीतला चौकिया में स्थित माता श्री आश्रम में पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज (कथावाचक) के शिष्यों ने पूरे विधि विधान से चरण पूजन वंदन कर पांव पखारे। पण्डित सीतारमन शरण जी महाराज ने बताया की इस मानव जीवन में अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले मार्ग दर्शक गुरु ही है। गुरु की शरण में होने से मानव रूपी जीव का उद्धार हो जाता है। शिष्य को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु, गुरु वह शिव होता है जो जिह्वा और हृदय में राम नाम को रखकर विष पीकर भी अमृतमय ही रहता है और उसी राम नाम के अमृत को शिष्य के हृदय में स्थापित करके उसे भी अमृतमय बना देता है। गुरु पूर्णिमा पूजन पर्व पर दूर दूर से अपने गुरु के दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में अपने गुरु के पांव पखारने के लिए नेपाल, गाजीपुर आजमगढ़, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जौनपुर, माता चौकिया से सभी गुरु के शिष्यों ने अपने गुरु के चरण पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज गुरु पूजन पर्व पर 133 शिष्यों ने राम नाम का गुरुमंत्र दीक्षा लेने के पश्चात शिष्य आरती पूजन करते हुए नजर आए। गुरुजी के जयकार सीताराम नाम महाराज की जय जयकारो से गूंज उठा माता श्री आश्रम। आए हुए सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए।
इस मौके पर सुरेश पांडे, प्रवीण प्रतापगढ़, राकेश यादव, अजय त्रिपाठी, गोपाल साहू, कृपा शंकर पाठक, रजनीश राय, विनोद श्रीवास्तव, सुमन राय विकास मोदनवाल, गीता यादव, सुधा सिन्हा, सौरभ पंडा ,सूर्य प्रकाश राय, दुर्गेश तिवारी, मैना पंडा ,नीलम पंडा, साधना गुप्ता, कुसुम, चंद्रदेव पंडा, रमेश सिंह, इंद्र प्रकाश, कनौजिया बबली, अविनाश चंद्र राय, सुभाष राय, सुरेंद्रनाथ सिंह, विष्णु पंडा, विवेक, शिप्रा पांडे, सूरज मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल समेत अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
![]() |
Advt |