जौनपुर: पुरुषोत्तम मास सोमवार के दिन लगी भक्तों की भीड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पुरुषोत्तम मास में दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है
सुजानगंज। सावन के तीसरे सोमवार पुरुषोत्तम मास को भक्तो की भारी भीड़ रही। कावड़ियों द्वारा प्रयागराज से जल लाकर गौरी शंकर पर चढ़ाये और हर हर महादेव का नारा लगाते रहे। महिलाओ ने सुबह भोर से ही लाइन में खड़ी होकर दर्शन किया। श्रद्धालुओं ने शंकर जी को गंगा जल, बेलपत्र, धतुर, मदार, फूलमाला एवं प्रसाद के साथ पूजा अर्चना की। वहीं पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा।
मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी एवं फायर ब्रिगेड की वाहन भी सक्रियता से खड़ी रही। थानाध्यक्ष सुजानगंज सैयद हुसैन मुंतजर मय फोर्स मंदिर से दो किलमीटर की दूरी तक पेट्रोलिंग करते रहे और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा ताकि कहीं से भी कुछ समस्या शिव भक्तो को न होने पाएं।