जौनपुर: मोहर्रम को लेकर शान्ति समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। 20 जुलाई से शुरू हो रहे मोहर्रम को ध्यान में रखते हुये स्थानीय थाना परिसर में उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया की मौजूदगी में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने क्षेत्र से आये हुये विभिन्न समुदायों के सभ्रान्त लोगों से त्यौहार पर सुरक्षा के सम्बन्ध में सुझाव माँगा। जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि त्यौहार मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाएंगे। गोधना गांव निवासी राधे लहरी (रहमत अली) ने अपनी समस्या बताई जिसे अधिकारियों ने गम्भीरता से लेते हुए किसी दिक्कत न आने का भरपूर आ·ाासन दिया और कहा कि शासन प्रशासन आपके साथ है। कही कोई दिक्कत परेशानी हो तो प्रशासन को अवगत करायें। स्वयं कोई कदम न उठाये। उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था और चाक चौबंद रहेगी। त्यौहार अच्छे सेे शांति पूर्वक और पूरे उत्साह के साथ मनाये। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उपजिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा व्यवस्था में साथ रहेगा। अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को दें। कानून अपने हाथ मे न लें। इस मौके पर राधे लहरी, मुकीम अन्सारी, फिरोज अहमद, मुकिन अंसारी, छेदी (प्रधान), मोहमद दानिश, मोहम्मद सरीक, उदय प्रताप, जितेंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।