जौनपुर: फरियादियों को त्वरित न्याय दे अधिकारीगण: डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थाना समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में थाना बक्सा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस में गंभीरता से प्रकरणों की सुनवाई की जाए और जो भी मामले आएं, उनमें ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि फरियादियों को त्वरित न्याय मिल सके। मौके पर निस्तारित न हो पाने वाले मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित करें और निर्धारित समय में जांच कराकर उसका समाधान कराएं। अधिकारियों ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य है कि राजस्व और पुलिस विभाग के लोग एक साथ मौजूद रहें। जो भी पीड़ति आएं, उन्हें न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया और 02 ठीमें भेजी गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शिवानी सिंह, कुणाल गौरव उपस्थित रहे।
शाहगंज संवादादाता के अनुसर कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। फिरयादियों द्वारा कुल 5 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें से मौके एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। सभी प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक जनार्दन यादव, विरेन्द्र गौड, विरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रशांत पांडेय, प्रभुनाथ यादव, लेखपाल बृजकिशोर यादव, राकेश कुमार यादव, स्याम सुंदर यादव, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |