नया सवेरा नेटवर्क
समाज में अपनी हसरतों को पूरा करने के लिए लोग भरोसे और रिश्ते का कत्ल करने से भी बाज नहीं आते. उत्तर प्रदेश में एक शख्स का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाकर अधिकारी बना दिया लेकिन बदले में उसे धोखा मिला है. प्रतापगढ के एक सफाई कर्मचारी पति और उसकी अधिकारी पत्नी एस डी एम से जुड़ा ये मामला इन दिनों सुर्खियों में है. जहां डी ग्रेड सफाईकर्मी पति का कहना है कि उसकी पत्नी पीसीएस अधिकारी बनते उसके साथ बेवफाई करने लगी. सफाईकर्मी पति का नाम आलोक मौर्या है, जो प्रतापगढ़ में पदस्थ है. उसकी पत्नि ज्योति मौर्या बरेली में एसडीएम पद पर तैनात है.
कुछ रोज पहले एक घटना हुई जोकि वास्तविक जीवन की घटना है अगर आपने बॉलीवुड की फिल्म सूर्यवंशम देखी होगी, तो आपको याद होगा की कैसे अमिताभ बच्चन मजदूरी करके अपने पत्नी को पढ़ा कर आईपीएस अधिकारी बनने का सपना पूरा करते है तो वैसे ही घटना उत्तर प्रदेश मे हुई है जिसमें एक व्यक्ति जिनका नाम आलोक मौर्य है, वह अपनी पत्नी ज्योति मौर्य को शिक्षित करने के लिए सफाई कर्मी की नौकरी की और बाद में आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी बनी और बाद मे उपविभागीय मजिस्टेड बनी |हलाकि उनकी अधिकारी बनने की यात्रा में आलोक मौर्य ने जी जान से सहायता की और इस पद को प्राप्त करने के बाद ज्योति मौर्य काफी बदल गई और आलोक मौर्य से हाथ छुड़ा ली और बताया जाता है, कि ज्योति मौर्य की अवैध संबंध से सम्मिलिता भी सामने आई है और कई खुलासे और आरोप लगे हैं।
आरोप यह भी है कि किसी दूसरे आईएएस ऑफिसर मनीष दुबे के साथ रिलेशन में रहने लगी और उसके बाद आलोक मौर्या ने इसकी शिकायत की तो पत्नी ने उसे दहेज लेने के लिए दहेज प्रथा उत्पीड़न में पति आलोक मौर्य के ऊपर केस कर दिया और इस तरह से ज्योति मौर्य आज के डेट में पुरुषों के लिए एक सबक बन कर खड़ी हुई है।
किसी ने सच ही कहा कि, एक पढ़ा लिखा पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या अनपढ़ स्त्री के साथ अपना पूरा जीवन बिता सकता हैं, लेकिन एक स्त्री अपने से कम पढ़ा लिखा व्यक्ति के साथ अपना एक पल भी नहीं बीता सकती है।
लेखक.आशीष मिश्र उर्वर
कादीपुर, सुल्तानपुर।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ