प्रयागराज: जयंती पर आजाद और तिलक को किया नमन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। पं. देवीदत्त शुक्ल व पं. रमादत्त शुक्ल शोध संस्थान की ओर से रविवार को महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल अलोपीबाग में चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने तिलक की प्रतिमा और आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि दुनिया के सभी देशों में महापुरुषों का सम्मान किया जाता है। 

उनके सम्मान से समाज प्रगति करता है। नरेन्द्र देव पांडेय ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला। चारुमित्र पाठक ने कहा कि तिलक को संघर्ष की विरासत अपने पिता से मिली थी। स्वागत सतीश पौराणिक और आभार ज्ञापन स्मिता पौराणिक ने किया। संयोजन व्रतशील शर्मा ने किया। धर्मेन्द्र चौबे, प्रतिभा अटाले, अंजनी सिंह, विभूति द्विवेदी, भगवान सिंह मौजूद रहे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से बाल गंगाधर तिलक को याद किया गया।


*जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रणेता, असाधारण वीरता व अदम्य साहस के पर्याय, अपनी अद्वितीय क्रांतिकारी गतिविधियों से बर्बर ब्रिटिश हुकूमत का प्रबल प्रतिकार करने वाले माँ भारती के अमर सपूत #चंद्रशेखर_आजाद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।  राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत आपका त्यागमय-साहसिक जीवन हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।  पुष्पेन्द्र सिंह  (जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)  #ChandrashekharAzadJayanti  #NayaSaveraNetwork*
Ad

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें