प्रयागराज: जयंती पर आजाद और तिलक को किया नमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पं. देवीदत्त शुक्ल व पं. रमादत्त शुक्ल शोध संस्थान की ओर से रविवार को महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल अलोपीबाग में चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने तिलक की प्रतिमा और आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि दुनिया के सभी देशों में महापुरुषों का सम्मान किया जाता है।
उनके सम्मान से समाज प्रगति करता है। नरेन्द्र देव पांडेय ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला। चारुमित्र पाठक ने कहा कि तिलक को संघर्ष की विरासत अपने पिता से मिली थी। स्वागत सतीश पौराणिक और आभार ज्ञापन स्मिता पौराणिक ने किया। संयोजन व्रतशील शर्मा ने किया। धर्मेन्द्र चौबे, प्रतिभा अटाले, अंजनी सिंह, विभूति द्विवेदी, भगवान सिंह मौजूद रहे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से बाल गंगाधर तिलक को याद किया गया।