कर्नाटक हाई कोर्ट के 6 जजों को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कर्नाटक. कर्नाटक हाई कोर्ट के प्रेस सूचना अधिकारी की ओर से खुद के अलावा कई अन्य जजों को भी जान का खतरा होने संबंधी शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बेंगलुरु में सेंट्रल CEN क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. धमकी भरे मैसेज में 50 लाख रुपये की भी मांग की गई है.

बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि के. मुरलीधर नाम के एक शख्स ने पिछले दिनों 14 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. मुरलीधर को 12 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब एक अंतरराष्ट्रीय नंबर के जरिए व्हाट्सऐप मैसेंजर पर मैसेज मिला था. यह मोबाइल नंबर उन्हें आधिकारिक तौर पर हाई कोर्ट की ओर से दिया गया है.


  • हिंदी समेत 3 भाषाओं में दी गई धमकी

पुलिस ने बताया कि धमकी भरा मैसेज 3 भाषाओं में किया गया था. हिंदी, उर्दू के अलावा अंग्रेजी में भेजे गए मैसेज में मुरलीधर और हाई कोर्ट के 6 जजों को ‘दुबई गैंग’ के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. हाई कोर्ट के इन जजों में जस्टिस एच टी नरेंद्र प्रसाद, जस्टिस मोहम्मद नवाज, जस्टिस अशोक जी निजगन्नावर (रिटायर), जस्टिस के नटराजन, जस्टिस एच पी संदेश और जस्टिस बी वीरप्पा (रिटायर) शामिल हैं. मैसेज में पांच संदिग्ध फोन नंबर भी था.


  • 50 लाख रुपये जमा कराने की भी धमकी

मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद 14 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें यह भी कहा गया कि धमकी भरे मैसेज में पाकिस्तान के एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया था. बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 और 504 के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 75 और 66 (F) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने इसे प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को सौंप दिया है.


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें