वाराणसी: 50 हजार के इनामी को एटीएस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज/वाराणसी। वाराणसी एटीस की टीम ने दो वर्ष से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी को रोहनिया थानाक्षेत्र के मोहनसराय बाइपास के पास शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे नैनी कोतवाली में दाखिल कराया है। पकड़ा गया इनामी नैनी थाने के एक मामले में वांछित चल रहा था।

पश्चिम बंगाल के माल्दा का रहने वाला सुभाष मंडल पुत्र हरिपद मंडल 11 अगस्त 2022 को छिंवकी स्टेशन के पास से फरार हो गया था। सुभाष मंडल और उसके गांव का विश्वजीत सरकार एक अन्य साथी के साथ दो हजार रुपये की नकली नोट को मार्केट में खपा रहे थे। पुलिस टीम ने सूचना पर एक आरोपी को दो हजार के नकली नोट के साथ छिवकी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था, जबकि विश्वजीत और सुभाष फरार हो गए थे। विश्वजीत और सुभाष पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद विश्वजीत सरकार तो पकड़ा गया लेकिन सुभाष मंडल फरार था। कुछ दिन पहले नैनी पुलिस की सिफारिश पर सुभाष पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर की गई थी।


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें