झारखंड: हाइटेंशन तार में सटा ताजिया से 4 की मौत, 9 लोग झुलसे | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

बोकारो. झारखंड के बोकारो में मुहर्रम का जुलूस हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे लगभग 15 लोग झुलस गए, जिनमें से चार की मौत हो गई है. अन्य घायलों का बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव की है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि शनिवार को मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाला गया था. इस दौरान ताजिया उठाने के क्रम में वो ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार हाइटेंशन तार में सट गया. इससे ताजिया में करंट दौड़ पड़ा. बाजा बजाने के लिए बैटरी ब्लास्ट कर गयी.

इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं. सभी को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने इनमें से चार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को बीजीएच रेफर कर दिया गया है. पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों के नाम आसिफ रज़ा (18 वर्ष), इनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष) और साज़िद अंसारी (18 वर्ष) है. इसके अलावा, बीजीएच में सलाउद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, फिरदौस अंसारी, शाकिर अंसारी, महताब आलम, मुजम्मिल अंसारी, आरिफ अंसारी और शाहबाज का इलाज जारी है.

पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मुहर्रम के जुलूस में ताजिया उठाने के दौरान चार लोगों की मौत हुई है. जबकि, अन्य नौ घायलों को बीजीएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की देख-रेख में इनका इलाज चल रहा है. प्रशासन अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है.


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविन्द सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


नया सबेरा डॉट कॉम की 7वीं वर्षगांठ पर किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें