जौनपुर: 30 जुलाई को होगा त्रिवार्षिक शिक्षक सम्मेलन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जनपदीय कार्यसमिति का चुनाव कार्यक्रम हुआ जारी
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष व प्रांतीय संगठन मंत्री अमित सिंह ने अवगत कराया कि तीस जुलाई दिन रविवारको ठा0 मार्कण्डेय सिंह सभागार टीडी कालेज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय व प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता पांडे की उपस्थिति व देखरेख में जनपद स्तरीय त्रिवार्षिक शिक्षक सम्मेलन/संगोष्ठी व जनपदीय कार्यसमिति चुनाव सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह करेंगे।
श्री सिंह ने अवगत कराया कि चुनाव पर्यवेक्षक मांडलिक मंत्री सकलदेव सिंह व चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसमें प्रातः 9:00 बजे से नामांकन व 11:00 से मतदान होगा। निर्वाचन के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा नवनिर्वाचित जनपदीय पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। शैक्षिक सम्मेलन में जनपद के समस्त ब्लाकों के पदाधिकारी डेलिगेट व शिक्षक शिक्षिका प्रतिभाग करेंगे।
![]() |
Advt. |