ऑकलैंड में ओपनिंग मैच से पहले गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, 3 की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

न्यूजीलैंड। न्यूजीलैंड के मध्य ऑकलैंड में महिला फीफा विश्व कप शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शूटर को मौके पर ही मार गिराया. इस पूरी घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा छह अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये शूटआउट शहर के केंद्रीय व्यापार जिले में स्थित एक निर्माण स्थल पर हुआ.

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिप्किंस ने इस गोलीबारी को आतंकी हमला नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा इसे आतंकी घटना के तौर पर न देखा जाए और न ही इसे किसी राजनीतिक और वैचारिक मकसद से जोड़ा जाए. शूटर के पास से भारी हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस की सूझबूझ के कारण घटना को आसानी से काबू में पा लिया गया है. मैच में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी और टीम के सदस्य भी सुरक्षित हैं.

जारी रहेगा फीफा मैच

पीएम हिप्किंस ने कहा कि फीफा टूर्नामेंट योजना के अनुसार ही आगे बढ़ेगा. यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है. वहीं, ऑकलैंड के मेयर वेन ब्राउन के अनुसार सभी फीफा कर्मी और टीमें सुरक्षित हैं और उनकी खास देखभाल की जा रही है. दरअसल, यह हमला महिला फीफा विश्व कप उद्घाटन मैच से पहले हुआ है. विश्व कप का यह पहला मैच शहर के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाएगा.

भारी हथियार से लैस का हमलावर

पीएम हिप्किंस ने कहा कि पुलिस से मुठभेड़ के बाद हमलावर को मौके पर ही मार दिया गया. अपराधी के पास से एक शॉटगन बरामद हुई है, जिससे वह फायरिंग कर रहा था. न्यूज़ीलैंड पुलिस के अनुसार अंत में खुद को बचाने के लिए शूटर ने खुद को इमारत की एक लिफ्ट में बंद कर लिया था. जिसके बाद बड़ी मुस्तैदी से उसे मार गिराया गया.


*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें