नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय में बुद्धवारकी शाम प्रदेश में 22 जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद को 3 हजार पौधरोपण कर उनका जियोटैगिंग कराने का लक्ष्य दिया गया। उक्त जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने दी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसके क्रम में समस्त जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके क्रम में स्थानीय नगर पालिका परिषद को तीन हजार पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया। ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष, सभासदगण और सभी कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर सभासद अनिल कुमार गुप्त, भूरे, सूर्यलाल, एजाज अहमद, वीरेन्द्र कुमार बाबा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ