मुंबई: मशीन वितरण की व्यवस्था मात्र पर ही खर्च किए गए 1.94 करोड़ | #NayaSaveraNetwork

*मुंबई: मशीन वितरण की व्यवस्था मात्र पर ही खर्च किए गए 1.94 करोड़  | #NayaSaveraNetwork* https://www.nayasabera.com/2023/07/194-nayasaveranetwork.html --- *वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network* Ad


नया सवेरा नेटवर्क

अनिल गलगली ने की जांच की मांग

मुंबई। मुंबई मनपा द्वारा सिलाई मशीन, बेल मशीन और मसाला कंडप मशीन वितरण योजना का आयोजन हाल ही में चूनाभट्टी के सोमैया मैदान में किया गया। मुंबई मनपा ने इस कार्यक्रम पर सिर्फ 1.94 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। यह जानकारी मुंबई मनपा के एफ नॉर्थ वार्ड कार्यालय द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई मनपा से सिलाई मशीन, बेल मशीन और मसाला कंडप मशीन वितरण कार्यक्रम पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी। मनपा के एफ नॉर्थ वार्ड कार्यालय ने अनिल गलगली को सूचित किया कि चूनाभट्टी में आयोजित सिलाई मशीन, बेल मशीन और मसाला कंडप मशीन के वितरण कार्यक्रम के लिए ठेकेदार जेस आइडियाज़ प्राइवेट लिमिटेड ( मंडप, मंच, मेज, कुर्सियाँ, कालीन, पानी, जलपान आदि के लिए ) और मेसर्स एसबी एंटरप्राइजेज ( एलईडी लाइट, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, जनरेटर पंखे, कूलर, फोटोशूटिंग, वीडियो आदि के लिए ) नियुक्त किया गया था। चूंकि उक्त कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है, इसलिए ठेकेदार को अभी तक कार्य के लिए धनराशि जारी नहींकी गई है। कुल रु.1,93,76,500/- की प्रशासनिक स्वीकृति ली गई है। अनिल गलगली ने इस बात पर अफसोस जताया है कि एक ही कार्यक्रम के लिए आयोजन पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए गए। अनिल गलगली ने कहा है कि कार्यक्रम के आयोजन की लागत बहुत बड़ी है और इसकी जांच की जानी चाहिए। क्योंकि मनपा ऐसी मशीनें बिना किसी खर्च के वार्ड स्तर पर नि:शुल्क बांटता रहा है।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रणेता, असाधारण वीरता व अदम्य साहस के पर्याय, अपनी अद्वितीय क्रांतिकारी गतिविधियों से बर्बर ब्रिटिश हुकूमत का प्रबल प्रतिकार करने वाले माँ भारती के अमर सपूत #चंद्रशेखर_आजाद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।  राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत आपका त्यागमय-साहसिक जीवन हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।  पुष्पेन्द्र सिंह  (जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)  #ChandrashekharAzadJayanti  #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें