डरबन कलंदर्स बना टी-10 लीग का पहला विजेता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हरारे। जिम्बाब्बे में ज़िम एफ्रो टी-10 के फाइनल मुकाबले में डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को आठ विकेट से हराकर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच में डरबन कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उसके लिए शत-प्रतिशत सही साबित हुआ।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी जोहान्सबर्ग टीम ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खाेकर 127 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टॉम बैंटन ने बनाए, जिन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद हफीज ने 13 गेंद में 32 रन बनाए। वहीं यूसुफ पठान 14 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन ही बना सके। सात ओवर के खेल तक टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इस तरह टीम 127 का स्कोर खड़ा कर सकी।

इसके जवाब में डरबन कलंदर्स ने आखिरी ओवर में चार गेंद (9.2 ओवर) शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की तरफ से हजरतुल्लाह जजई ने फिनिशर की भूमिका निभाई और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर ट्रॉफी टीम के नाम कर दी। हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195 प्लस रहा। इसके अलावा टिम सीफर्ट ने 14 गेंद में 30 रन बनाए। वहीं आंद्रे फ्लेचर ने 11 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली। जोहान्सबर्ग टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट उस्मान शिनवारी ने लिए। इस तरह डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को हराकर पहली बार टी-10 लीग का खिताब अपने नाम किया है।


*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आज़म खान एडवोकेट की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभागाध्यक्ष एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें