जौनपुर: तेज धूप में प्यास ही नहीं भूख से भी व्याकुल हैं परिन्दे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बुधवार को तेज धूप के साथ-साथ लू चलती रही जिससे सड़कों और ग्रामीण इलाकों में सुबह 10 बजे से ही धूल उड़ती देखी गई। इंसानों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आये। पक्षी चोच बाये हांफ रहे थे। भीषण गर्मी से जहां पानी की कमी के चलते पशु पक्षी आबादी की ओर रु ख करते हैं। पक्षियों के साथ एक समस्या यह भी देखने को मिलती है कि उन्हें भीषण गर्मी के चलते भोजन की कमी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि इस समय खेत और खलिहान में किसी फसल की मड़ाई चल नहीं रही है जिस कारण उन्हें अनाज बिखरे नहीं मिलते हैं। दूसरी समस्या यह है कि इस समय गर्मी के चलते जमीन में नमी बहुत कम हो गई है। चूंकि नमी वाली जमीन में ही कीड़े मकोड़े फलते फूलते हैं। जमीन में नमी न होने के कारण इनकी संख्या भी बहुत घट गई है। इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के पक्षियों के मामले में रूचि रखने वाले चन्दन सिंह कहते हैं कि हमें अपने घरों के आस-पास तथा छायादार स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी तो रखना ही चाहिए साथ-साथ अनाज भी बिखेर देने चाहिए क्योंकि पक्षी प्यास के साथ-साथ भूख से भी व्याकुल चल रहे हैं।