जौनपुर: 20 घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन पर हुआ शव का दाह संस्कार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दबंगो के हमले से मज़दूर की मौत पर आक्रोशित थे ग्रामीण व परिजन
तेजीबाजार जौनपुर। क्षेत्र के न्याय पंचायत भटौली के ग्राम सभा सेतापुर मंे जिलेदार (विजय) गौतम की मौत पर आक्रोशित ग्रामीण एवं स्वजन ने 5 सूत्री मांग को पूरा करने के आ·ाासन पर दाह संस्कार के लिए राजी हुए। आर्थिक सहायता व 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उप जिला अधिकारी के आ·ाासन पर ग्रामीणों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। गौरतलब हो कि सेतापुर निवासी मजदूर जिलेदार विजय की कुछ दबंगों द्वारा हमले से मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की रात में शव को घर पर रखकर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था की बारात निकासी के समय शाम को हुई मारपीट पर यदि पुलिस कार्रवाई करती तो फिर देर रात गए दोबारा मारपीट ना होती। वही अराजक तत्व, असामाजिक तत्व अपराध करने से डरते। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता जिलेदार की मौत का कारण बन गई। मंगलवार की रात ग्रामीणों ने आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव के अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। बुधवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी बदलापुर ऋषभ पुंडीर भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पीडि़त के घर न जाकर बाग में ही बैठे रहे। जबकि एसडीएम बदलापुर ने पीडि़त परिवार को 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय परिवारिक सहायता योजना के तहत 30 हजार की सहायता, निर्बल वर्ग आवास एवं भूमि पट्टा देने का आ·ाासन दिया। आ·ाासन से सहमत ग्रामीणों ने 20 घंटे शव रखने के बाद जिलेदार का अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर सीओ बदलापुर महाराजगंज,बदलापुर, मछली शहर पुलिस बल एवं पीएससी बल मौजूद रहा। इस दौरान रामअवध सरोज, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव हरिपाल गौतम, उदय राज यादव जयप्रकाश यादव, शेर बहादुर गौतम, सूर्यमणि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |