नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के रामपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर पूछताछ के दौरान पड़ोसियों ने गुरु वार की शाम मां समेत तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी इंद्रजीत की (40) वर्षीय पत्नी उर्मिला व (22) वर्षीय पुत्री पूजा व (20) वर्षीय आरती को पड़ोसियों ने बच्चों के लेकर हुए विवाद में घर बुलाकर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ