खेल मंत्री ने की पहलवानों से मुलाकात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और सत्यव्रत कादियान ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बुधवार को मुलाकात की। बैठक के बाद ओलंपिक मेडलिस्ट पूनिया ने कहा कि उनकी सरकार से कुछ बिंदुओं पर बात हुई है। ठाकुर ने मंगलवार देर रात ट्वीट करके कहा था कि उन्होंने पहलवानों को बैठक के लिये आमंत्रित किया है।
उन्होंने ट्वीट में कहा था, "सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिये आमंत्रित किया है।" उल्लेखनीय है कि बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक पॉक्सो (यौन अपराधों से नाबालिगों का संरक्षण) से संबंधित है।
दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार बृजभूषण के गोंडा स्थित निवास जाकर इस मामले में वहां मौजूग कर्मचारियों और सहयोगियों से सवाल-जवाब किये थे। यह केंद्र सरकार और पहलवानों के बीच दूसरी हालिया बैठक है। पहलवानों ने बीते शनिवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
![]() |
विज्ञापन |