प्रयागराज: आयुष्मान कार्ड बनवाने के दौरान ठगी करने वाला गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाकर साइबर ठगी करने वाले एक युवक को कटरा के पार्षद की मदद से रविवार को पकड़ लिया गया। उसने एक दर्जन से अधिक लोगों के बैंक खातों से एक लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। कर्नलगंज पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कटरा के पार्षद आनंद अग्रवाल ने बताया कि 31 अप्रैल को करनपुर इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई थी।
उसने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर मोबाइल से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिया था। उस शातिर की तलाश चल रही थी। रविवार को पता चला कि आरोपी पीपल गांव निवासी आदर्श श्रीवास्तव अपने घर पर है। पार्षद आनंद अग्रवाल, हिमान्शु गुप्ता उर्फ बंटी, एडवोकेट सौरभ श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय और सुधीर सिंह ने पहल की और आरोपी आदर्श श्रीवास्तव को पकड़ लिया।
उसने कई लोगों के बैंक खातों से बैंक खाता लिंक करने के नाम पर एक लाख 800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया था। 11 पीड़ितों के रुपये लौटाए गए। इसके बाद उसे पकड़कर कर्नलगंज पुलिस को सौंप दिया। उसके मोबाइल से खुलासा हुआ कि कार्ड बनाने के दौरान वह मोबाइल अपने पास लेकर पेटीएम कर ले रहा था।