प्रयागराज: गाजे-बाजे के साथ निकला जगन्नाथ का विश्राम यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी और शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने नारियल फोड़कर विश्राम यात्रा का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता और रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद की अगुवाई में निकली विश्राम यात्रा में भगवान जगन्नाथ का जय-जयकार हुआ। यात्रा में भगवान गणेश, गरुड़, शेषनाग की झांकी निकाली गई।
रथ यात्रा के सहसंयोजक राजेश केसरवानी के अनुसार यात्रा काशी राजनगर प्रायगेश्वर मंदिर से उठकर कटघर, गौतम टॉकीज, सालिकगंज चौराहा, मुट्ठीगंज छोटा चौराहा, मुट्ठीगंज राम भवन, सुलाकी चौराहा, मानसरोवर मोती महल, चमेली बाई धर्मशाला, अग्रसेन चौराहा पहुंची। यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। जीरो रोड स्थित आर्य भवन में भगवान जगन्नाथ विश्राम करेंगे। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा सात दिन तक विश्राम करेंगे। संचालक महामंत्री गगन दासगुप्ता, संयोजक त्रिलोकी केसरवानी, दाऊ दयाल गुप्ता, उमेश चंद्र जायसवाल, गीता गुप्ता, शशिकांत जायसवाल प्रमोद जायसवाल मौजूद रहे।