जौनपुर: एसडीएम कोर्ट छोड़ सभी न्यायालयों में कार्य करेंगे अधिवक्ता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी न्यायालय को छोड़कर तहसील के सभी न्यायालयों में कार्य करने का निर्णय लिया है। तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा के कार्य व्यवहार से नाखुश होकर उनके न्यायालय का बहिष्कार करने व अपना आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। तथा तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक व सभी नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में मंगलवार से न्यायिक कार्य करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं का कहना था कि उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा द्वारा दिये गये आश्वासन को पूरा नहीं किया गया, और नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज कराये गये अपराधिक मुकदमें वापस नहीं लिया गया। तथा पत्रावलियां में अधिवक्ताओं का वकालत नामा निकलवाकर एक पक्षीय आदेश करने से अधिवक्ताओं का अपमान हो रहा है और वादकारियों का भी अहित हो रहा है। ऐसी दशा में उपजिलाधिकारी व नायब नाजिर के स्थानांतरण होने तक एस डीएम न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा, वहीं नवागत तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह व सभी नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में अधिवक्ता मंगलवार से कार्य करेंगें। तथा यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी अधिवक्ता एस डीएम के चेंबर में अथवा न्यायालय में जाता है तो उसके विरु द्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी तथा सही पाये जाने पर बार की सदस्यता से वंचित किया जायेगा। बैठक में बैठक में उदयराज कन्नौजिया, महेंद्र शंकर पाण्डेय, अखिलेश पांडेय, नम:नाथ शर्मा, रविनाथ मिश्रा, इन्द्रजीत सरोज, सुनील वि·ाकर्मा, प्रभाकर वर्मा, अनुपमा शुक्ला, सुनील पांडेय, दिनेश पाण्डेय,श्याम बिहारी मौर्य, आदि उपस्थित रहे।