जौनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह हुआ पौधरोपण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह हुआ पौधरोपण  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्लास्टिक का उपयोग न करने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ अन्य लोगों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसी कड़ी में गुरूक्षेत्र फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर सहित गुरूक्षेत्र परिसर में पौधरोपण का कार्य किया गया। अध्यक्ष विमलेश उपाध्याय ने कहा कि उनकी संस्था पूरे वर्ष यह अभियान चलाती रहती है। संस्थापक आलोक उपाध्याय व राजेश उपाध्याय ने सभी सदस्यों को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर इंद्रभान  उपाध्याय, जय प्रकाश उपाध्याय, अनुपम उपाध्याय, ज्ञान्ति देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

खेतासराय संवाददाता के अनुसार विश्व पर्यावरण के अवसर पर पूरे वि·ा में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर धरा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह खेतासराय-खुटहन मार्ग से लगे लिंक रोड पर स्थित गुजरताल पर वि·ा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नौली ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर ने ग्रामीणों के साथ आंवला, पीपल, शीशम, जामुन, अर्जुन आदि पौधों से पौधरोपण किया। इस दौरान पर्यावरण के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। वही मुख्य मार्ग से गुजरताल पर पहुँचने वाले लिंक मार्ग की साफ-सफाई भी किया गया। इस अवसर पर सरफराज अहमद एसडीओ शाहगंज,महेंद्र देव विक्रम, जयहिंद यादव, कपिल देव मिश्रा, सुरेश वनवासी आदि लोग उपस्थित रहे। 

धर्मापुर संवाददाता के अनुसार लाईफ प्रतिज्ञा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के तहत जन सहभागिता एवं सवेंदीकरण विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में विभिन्न गतिविधियों एवं जनजागरु कता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ला गौरा डिहवा में नगर पंचायत के द्वारा सौन्दर्यीकरण कराये गये अमृत सरोवर के पास अधिशासी अधिकारी डॅा.अनुपम सिंह की उपस्थिति में साफ सफाई कराई गई। जिसके पश्चात नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष सीतामनी एवं नगर पंचायत के सभी सभासदों के द्वारा पर्यावरण को बचाये रखने व सिंगल यूज प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की शपथ लिया गया। अधिशासी अधिकारी डा. अनुपम सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौक़े पर अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाये रखने हेतु पेड़ पौधों लगाने चाहिए। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, हरेंद्र बिंद, नाहर यादव, रविन्द्र यादव एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। 

करंजाकला संवाददाता के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह जगह पौधारोपण करके लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया तथा उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने पौधा लगाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी जिला मंत्री शिवकुमार यादव ने कहा कि जिस तरह पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने के लिए वृक्ष आवश्यक है। उसी तरह हम कर्मचारियों को भी बुढ़ापे में पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। इस दौरान जिला उपमंत्री समरनाथ यादव,जिला उपाध्यक्ष रामसामुझ यादव,जिला संप्रेक्षक सुनील राव,ब्लॉक अध्यक्ष करंजाकला मंगला प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, जंगबहादुर यादव, संदीप श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज में भारत सरकार के द्वारा जी20 देशों के सम्मेलन के अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने संस्थान के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली है। पर्यावरण की सुरक्षा मानव का कर्तव्य है और हम सबको वृक्षों की सेवा व सुरक्षा अपना कर्तव्य समझकर पूरा करना चाहिए। इस दौरान संस्थान के कर्मचारी सौरभ कुशवाहा,अभय शर्मा,अनिल श्रीवास्तव,विनोद मौर्या, सुमन भारती,चंदन प्रसाद,प्रीति मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

जलालपुर संवाददाता के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के भाऊपुर गांव स्थित आरड एस नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य रविकेश शाक्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को कॉलेज में पर्यावरण दिवस मनाकर सभी को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जागरूक किया जाता है, जिससे मनुष्य के साथ ही पृथ्वी पर सभी जीव, जंतु, पेड़, पौधे भी जीवित रह सके। पर्यावरण दिवस को आयोजित करके सभी को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराने के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने को प्रेरित किया जाता। आरडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के संस्थापक संदीप सिंह द्वारा पौधारोपण महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका दीपिका प्रजापति , पूजा मद्धेशिया ,किरण निसार, बंदना यादव,अनीश मौर्य,अतुल मिश्रा,अभिषेक मिश्रा आदि के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

 मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है । पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी का परम् ाकर्तव्य है। उक्त बातें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि न ेवि·ा पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में आम, जामुन, नीम जैसे पौधों का रोपड़ कर जन मानस को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही से अवगत कराया और लोगों को पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया । इस कार्य में नगर पालिका परिषद में आए हुए सभासदों, पालिकाकर्मियो व अन्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जतायी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, सभासद गण एजाज अहमद, शोएब हाशमी, सूर्यलाल जायसवाल, बैजनाथ, विशम्भर दुबे, राजेश कुमार, रितेश कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार बाबा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय परिसर में वि·ा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्राजेंद्र सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.धीरेंद्र पटेल, रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव, रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी मुमताज अंसारी, पुस्तकालयाध्यक्ष उमेश सिंह, कुलदीप शुक्ला,अवनीश सिंह,अजय सिंह, अशोक मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। 

केराकत संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत बम्मावन निवासी समाज सेवी सुनील कुमार शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गोमती नदी के कुछ घाटों के पास बरगद वृक्षों का रोपण किया। साथ ही शमी,कदम, बदाम,बेल व पीपल का पौधारोपण किया।तथा कुछ लोगों को पौधों का वितरण किया।

*DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN - KGs, IX & XI (Science, Commerce & Humanities)|  Special Discount Offer: Three Month Fee Discount For Admission In Humanities Only| School Code: 70642 | Affiliation No.: 2131820 | Contact: 9235443353, 8787227589 E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com Website: dalimssjaunpur.com*
Advt.



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें