जौनपुर: कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों को किया गया पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में हुआ आयोजन
धर्मापुर जौनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर में ग्रीष्मावकाश कि 16 दिवसीय कार्यशाला का समापन कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन पति दिनेश सोनकर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. राधेश्याम प्रजापति ने मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में माशर््ाल आर्ट इंग्लिश स्पोकन एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्कृष्ट एवं मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इंग्लिश स्पोकन में खुशी मौर्या एवं शिवानंद मिश्रा को गोल्ड मेडल तथा तन्मय सिंह एवं रेशमी सिंह को सिल्वर मेडल, माशर््ाल आर्ट में खुशी मौर्य व उदित साहू को गोल्ड मेडल तथा शिवांगी एवं हरि सेठ को सिल्वर मेडल और नृत्य में रिया कन्नौजिया, अनन्या राय व आरु षि वि·ाकर्मा को गोल्ड मेडल एवं शिवांगी, साक्षी जायसवाल, शिवानंद मिश्र को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. राधेश्याम प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रीष्मावकाश की कार्यशाला चलाना बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे छात्र छात्राओं के अंदर विभिन्न प्रकार के गुणों एवं प्रतिभाओं का विकास होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यशाला के उद्देश्य को प्रस्तुत किया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्त, सदस्य छगन सोनकर एवं सर्वेश अग्रहरी ने अतिथियों का स्वागत एवं भैया बहनों को सम्मानित किया। माशर््ाल आर्ट के प्रशिक्षक अमन, इंग्लिश स्पोकन के प्रशिक्षक मनीष प्रजापति एवं नृत्य की प्रशिक्षका प्रतीक्षा राय को अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रशिक्षण की व्यवस्था देखने वाले सुलेखा वि·ाकर्मा, अजीत यादव, राम सिंह को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉ. अरविंद, अजीत सोनकर, दिग्विजय राय आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |