जौनपुर: दुकान में सेंध काटकर नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो वर्ष पूर्व भी इसी दुकान में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा
शाहगंज जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के इमरान गंज बाजार में बीज व खाद्य भंडार की दुकान के पीछे दिवाल में सेंध काटकर शुक्रवार की रात चोरों ने गल्ले में रखे डेढ लाख रु पये पार कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात क्षेत्र के इमरान गंज बाजार स्थित आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी अयोध्या प्रसाद पुत्र रामधारी की खाद्य व बीज भंडार की दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध काटकर चोरों ने एक लाख पच्चास हजार पार कर दिए। दुकान स्वामी सुबह दुकान खोला तो दुकान की हालत देखकर दंग रह गया। दुकान में रखे गल्ले में देखा तो गल्ले मे रखा डेढ लाख रु पये चोरों ने पार कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी ।वही दुकान स्वामी का आरोप है कि बीते दो वर्ष पूर्व भी दुकान का ताला तोडकर साढे तीन लाख चोरों ने पार किया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई और न ही चोरों का खुलासा हुआ। पुलिस से नाराज दुकान स्वामी का इस बार हुई चोरी के खुलासे पर से वि·ाास टूट गया है।इस संबंध में पूछे जाने पर हल्का इंचार्ज विरेन्द्र गौड का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है तथ्यों के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |