बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम की सफल टेस्टिंग, सभी मानकों पर उतरा खरा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ओडिशा. भारत ने अपनी ताकत में इजाफा करने के मकसद से 7 जून को नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लगभग 7:30 बजे सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया, जो कि कामयाब रहा.
फ्लाइट टेस्टिंग के दौरान, अग्नि प्राइम ने सभी उद्देश्यों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. इस परीक्षण को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अंजाम दिया था. अग्नि प्राइम मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद उपयोगकर्ताओं द्वारा किया गया यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता को परखने के लिए था.
वाहन के पूरे प्रक्षेपवक्र को कवर करने वाले उड़ान डेटा को कैप्चर करने के लिए टर्मिनल बिंदु पर दो डाउनरेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन तैनात किए गए थे.
![]() |
Advt. |