जौनपुर: चौकियां धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेज धूप के बावजूद भक्तों की रही भीड़
जौनपुर। पूर्वांचल में आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम में भक्तों की अपरम्पार भीड़ लगी रही। कड़ी धूप में भी भक्त कतार में खड़े नजर आये। लगभग 400 मीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। तेज धूप एवं भीषण गर्मी से बेहाल श्रद्धालु फिर भी नहीं डिगे। आस्था धूप की तपिश पर भारी नजर आई। दर्शन के लिए भारी संख्या में उमड़ रहे दशर््ानार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने मंदिर से 5 सौ मीटर दूर बैरियर लगाकर बड़े वाहनों का प्रवेश मुख्य मार्ग पर रोक दिया है। विदित हो कि सोमवार को शीतला चौकियां में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। कड़ी धूप भी भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी। मुंडन, कड़ाही आदि देने के लिए धाम में भीड़ उमड़ी रही। महिलाओं ने पचरा गाते मां को चढ़ावा चढ़ाया। नौनिहालों के मुंडन संस्कार के लिए नाऊ बाड़े में भीड़ जुटी रही। इस मौके पर उपस्थित शीतला चौकियां चौकी प्रभारी रोहित मिश्रा एवं सहयोगी मेला प्रभारी रमाशंकर पांडेय अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस पीएसी बल तैनात रहा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |