जौनपुर: प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करे व्यवसाई | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक एसोसिएशन ने की अपील

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के सभी दवा व्यवसाइयों से अपील किया कि भारत सरकार द्वारा जिन 14 मिश्रित दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, उन दवाओं की बिक्री न करें तथा इन दवाओं को तत्काल अपने वितरकों या कंपनी को वापस कर दें तथा वापस की गई दवाओं की जानकारी और पूरी सूची औषधि निरीक्षक के पास जमा करायें। संगठन के महामंत्री राजेन्द्र निगम ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं में नशे के उपयोग में आने वाली कोडीन युक्त कफ सीरप प्रमुख रूप से है। नशे के उपयोग में आने वाली इस तरह की दवाओं पर रोक की मांग संगठन वर्षों से सरकार से कर रही थी। संगठन ने आशा व्यक्त किया कि सरकार के इस कदम से दवा व्यवसाय में होने वाली नशे के कारोबार में रोक लगेगी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें