जौनपुर: प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करे व्यवसाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक एसोसिएशन ने की अपील
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के सभी दवा व्यवसाइयों से अपील किया कि भारत सरकार द्वारा जिन 14 मिश्रित दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, उन दवाओं की बिक्री न करें तथा इन दवाओं को तत्काल अपने वितरकों या कंपनी को वापस कर दें तथा वापस की गई दवाओं की जानकारी और पूरी सूची औषधि निरीक्षक के पास जमा करायें। संगठन के महामंत्री राजेन्द्र निगम ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं में नशे के उपयोग में आने वाली कोडीन युक्त कफ सीरप प्रमुख रूप से है। नशे के उपयोग में आने वाली इस तरह की दवाओं पर रोक की मांग संगठन वर्षों से सरकार से कर रही थी। संगठन ने आशा व्यक्त किया कि सरकार के इस कदम से दवा व्यवसाय में होने वाली नशे के कारोबार में रोक लगेगी।