जौनपुर: पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र ने जिले का नाम किया रोशन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर हुआ चयन
जौनपुर। नगर के मोहल्ला बलुआघाट निवासी शौकत अली पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के छोटे पुत्र असमत अली खान का चयन एक साथ दो दो विभाग में हुआ है। पहला केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद तो दूसरा दिल्ली विभाग प्राधिकरण में कनिष्ठ अभियंता पद पर। असमत की सफ़लता प्राप्त करने के बाद नगर सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। बेटे के चयन होने पर पिता शौकत अली व माता,भाई अज़मत अली खान,भाभी समेत घर के समस्त परिवार के लोगों ने असमत अली को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार करते हुए शुभकामनाएं दी। बचपन से ही असमत अली एक होनहार छात्र रहे हैं उन्होंने हाई स्कूल डॉ. रिज़वी लर्नर्स अकेडमी से करके 95‡ प्रतिशत प्राप्त करके जनपद में टॉप किया था उसके बाद इंटर राधिका बाल विद्या मंदिर से पढ़कर 86‡ प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली विभाग प्राधिकरण में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन होने पर लोग उन्हें बधाई देते नज़र आ रहे हैं। असमत ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को दिया है उन्होंने कहा कि गुरु जनों के आशर््ाीवाद व अपनों से प्यार पाकर मैंने यह सफलता हासिल किया है। असमत अली के बड़े भाई अज़मत अली खान सामाजिक कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी हैं। इस अवसर पर बधाई देने वालों में नायाब आलम, फ़ाजि़ल सिद्दीक़ी,इंतेखाब आलम,आसिफ़ आरएन,अराफ़ात आज़मी,अब्दुल हलीम सिद्दीक़ी,इम्तियाज़ नदवी,आसिफ़ बहाउद्दीन खान, मोहम्मद हम्माद, राहिल अब्दुल्लाह, बेलाल जावेद, अफ्फान अबरार आदि शामिल रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |