जौनपुर: मिलावटी व अशुद्ध खाद्य पदार्थों की बिक्री से बचें व्यापारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
केराकत जौनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ तुलिका शर्मा ने व्यापारियों को आगाह करते हुए कहा कि मिलावटी व अशुद्ध खाद्य पदार्थों के सेवन व बिक्री करने से परहेज़ करना चाहिए क्यों कि आज अनगिनत मिलावटी व अशुद्ध खाद्य पदार्थों का सेवन करने से अनेकों लोगों की मौत हो रही है। नगर के बिब्बो देवी धर्मशाला में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी को वह सम्बोधित कर रही थीं। डॉ शर्मा ने कहा कि सड़े कटे फल व खुले में रखी गये खाद्य पदार्थों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और उससे तरह तरह की जानलेवा व गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वय सुधीर कुमार राय व अमरदेव कुशवाहा ने भी व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा के नियमों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दिया। संगोष्ठी में तहसील उद्दोग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, अजय कुमार जायसवाल, ज्ञान प्रकाश, राजेश कसौधन, सुजीत जायसवाल, अमित सेठ, राम आसरे अग्रहरी,अरु ष कुमार, धर्मपाल व चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |