नीट परीक्षा पास करने वाले छात्र हुए सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में शाहीन अकेडमी लखनऊ का सम्मान समारोह हुआ। इस साल नीट में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अकेडमी के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ने कहा कि पूरे देश में मेडिकल के लिए होने वाली नीट परीक्षा में शाहीन ग्रुप के विभिन्न सेंटर से कई हजार छात्र एवं छात्राओं परीक्षा दी जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करके इस बात को साबित कर दिया कि शाहीन ग्रुप में उच्च स्तर की शिक्षा दी जा रही है।
मौलाना महली ने कहा कि इस साल भी बड़ी संख्या में हाफिज छात्र नीट में सफल हुए। यह इस बात को सबूत है कि शाहीन अकेडमी का स्टडी मॉडल कितना कामयाब है। शाहीन अकेडमी लखनऊ में छात्रा हबीब तसनीम को 620 नम्बर प्राप्त हुए हैं। मौलाना ने तमाम सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं और उनके माता पिता के साथ अध्यापकों को भी दिली मुबारकबाद पेश की।