जौनपुर: विवादों को दूर कर बढ़ाएं कार्य की प्रगति:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्व व आईजीआरएस को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की देर सायं राजस्व कार्य, आईजीआरएस व जन सेवा केंद्र संचालित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिसमें श्री झा ने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत पहुंच मार्ग से जुड़े विवादों को दूर कर कार्य की प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि धारा 24 के मामले में जल्द से जल्द निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए एवं वरासत के मामले किसी भी दशा में लंबित न रहने पाए। इसके लिए कानूनगो की सहभागिता लेने के भी निर्देश दिये। रीयल टाइम खतौनी की धीमी प्रगति पर निर्देश दिया कि इसमे तेजी लाई जाए तथा खतौनी में गलती मिलने पर संबंधितों के विरु द्ध दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दिया। उन्होंने भू-मानिचत्रों के डिजिटलीकरण को ससमय सत्यापित करके पूर्ण कराने का निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी को दिया। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश समस्त अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आईजीआरएस की शिकायतों की समीक्षा करते हुए समुचित रिपोर्ट लगाते हुए निस्तारित करें, किसी भी दशा में डिफाल्टर न होने दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारगण, एडीपीआरओ अरविंद प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |