जौनपुर: उ.प्र.मा.शिक्षणेत्तर संघ की बैठक में हुआ विचार विमर्श | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की एक बैठक सोमवार को संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में तिलक धारी सिंह इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति पर विचार विमशर््ा हुआ। आगामी आंदोलन के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांगो का ज्ञापन प्रत्येक विद्यालय के इकाई अध्यक्ष मंत्री अपने विद्यालय से रजिस्टर्ड डाक से भेजेंगे।
आन्दोलन के द्वितीय चरण में 24 जुलाई को प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर मांगों के संदर्भ में एक विशाल धरना का आयोजन जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां किया गया है। आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए तहसील स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से विद्यालयों का दौरा करके संगठन के नीति से अवगत करावे सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।
प्रथम दिन लगभग चालीस विद्यालय ने ज्ञापन भेजा। बैठक में मुख्य रूप से अंबर कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अजय वर्मा, मनोज मिश्रा, आलोक कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, ह्मदय नारायण सिंह, तिलकधारी गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव, कमला प्रसाद, श्रीमती मन्नो देवी, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष सुधेन्दु सिंह ने किया।
.jpeg)


.jpeg)

