जौनपुर: जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में अव्वल रही जिला पुलिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
माह मई के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया तीसरा स्थान
जौनपुर। मुख्यमंत्री उप्र के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जिला पुलिस ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान पाया है। शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए जिले की पुलिस ने यह कारनामा कर दिखाया है। छोटे स्तर से लेकर बडे़ स्तर तक की सभी आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उप्र की ओर से जन शिकायत (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है। जिसमें पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, डीएम पोर्टल, एसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, ऑनलाइन व आफलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिससे शिकायतों का गुणवत्तापरक, पारदर्शितापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। इसी पोर्टल पर जिला पुलिस ने भी काम करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। जिसे लेकर प्रदेश भर में जिले को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने में आईजीआरएस सेल में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आईजीआरएस सेल के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ पाण्डेय, मुआ देवेन्द्र कुमार, का विशाल यादव, का धर्मेन्द्र कुमार, का अमित कुमार, का प्रदुम्न, का राम आसरे यादव, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, व सोनू मिश्रा को अथक परिश्रम से दायित्यों के निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुआ देवेन्द्र कुमार को विशेष योगदान हेतु दो हजार रु पये का नकद पुरु स्कार प्रदान करते हुए प्रशंसा की गई। मई माह में पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में से कुल 6427 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जिनमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, घरेलू हिंसा, जमीन विवाद आदि की शिकायतें अधिक रही थी। जिनका पुलिस ने समय रहते निस्तारण किया। मूल्यांकन रिपोर्ट में 75 जिलों में से पुलिस अधीक्षक को तीसरा स्थान मिला है।