प्रयागराज: कार्यशाला के समापन समारोह में बच्चों ने दिखाया हुनर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भोर एक सृजन संस्था की ओर से आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन शनिवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क के ध्यान केंद्र में किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीपी श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर लोकेश शुक्ला मौजूद रहे।
समारोह में बच्चों ने प्रार्थना, देश भक्ति गीत, भजन के साथ ही नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि लोकेश शुक्ला ने कहा कि इन प्रतिभाशाली बच्चों को दूरदर्शन के बालसंघ कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक रंजन ने किया। संयोजन गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव का रहा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शरद चंद्र श्रीवास्तव, सचिव श्वेता श्रीवास्तव, उमेश उत्तम, लालू मित्तल, कमलेश कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।