जौनपुर: फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सभी तहसीलों में सम्पूर्ण दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम शनिवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों ने लोगों की फरियाद को सुना। समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों में कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष बचे शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश के साथ सौंप दिया गया। ज्यादातर जमीन से संबंधित शिकायते देखने को मिलीं। इसी क्रम में शाहगंज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में स्थानीय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस भी कहा जाता है, यह प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होता है। इसका मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों और समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना होता है। जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से शिकायतें सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 168 मामले आये जिसमें से 32 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयद्वब तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया।
हीरालाल पुत्र रघुनाथ ग्राम भुड़कुड़ही तहसील शाहगंज द्वारा नवीन परती खाते की भूमि के अवैध ढंग से अतिक्रमण करने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहगंज को अपने समक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रामआसरे द्वारा रास्ते के विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ शाहगंज को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर स्वयं देखें और नियमानुसार कार्यवाही करें। नरेंद्र कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग इलाहाबाद से शाहगंज पर ग्राम बहवाडीह पर छोटे, बड़े गड्ढे होने के कारण आम जनमानस को समस्या होने के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करें। इस प्रकार जिलाधिकारी के समक्ष जमीन विवाद, मार्ग, पीएम सम्मान निधि, अतिक्रमण सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिकरियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांचकर उनको निस्तारित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रु चि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्थरगडडी तोड़ने वाले पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेस त्रिपाठी, बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल, उपनिदेशक कृषि, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 92 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मडि़याहूं लाल बहादुर, तहसीलदार राम सुधार, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह,संदीप कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मछलीशहर सवंाददाता के अनुसार मुख्यराजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 186 शिकायतें आर्इं, जिसमें 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। भूमि सम्बंधी शिकायतों की अधिकता रही। सीआरओ ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में समयांन्तर से पारदशर््ाी ढंग से भूमि सम्बंधी समस्या निस्तारित की जाय। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार मूसा राम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
केराकत संवाददाता के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने लोगों की फरियाद को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पड़े 177 प्रार्थना पत्रों में से 14 का निस्तारण कर दिया गया। शेष 163 फरियादी खाली हाथ मायूस होकर वापस लौट गये। इस अवसर पर सीओ गौरव शर्मा व तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |